YT CONTENT MONETIZATION | 15 जुलाई से YouTube पर AI क्रिएटर्स की कमाई पर ब्रेक, अब नहीं मिलेगा पैसा!

रायपुर, 14 जुलाई 2025। अगर आप YouTube पर जनरेटिव AI से बनाए गए वीडियो से कमाई कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। YouTube ने अपने मॉनेटाइजेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा।
क्या बदलेगा?
YouTube ने स्पष्ट कर दिया है कि अब केवल ओरिजिनल और हाई वैल्यू कंटेंट को ही मॉनेटाइजेशन का लाभ मिलेगा। यानी जो क्रिएटर पूरी तरह जनरेटिव AI टूल्स पर निर्भर होकर ऑटोमेटेड वीडियो बना रहे हैं, उनके लिए कमाई करना मुश्किल हो जाएगा।
प्लेटफॉर्म ने यह फैसला इसीलिए लिया है क्योंकि बीते महीनों में ऐसे हजारों चैनल सामने आए हैं जो केवल AI की मदद से वीडियो बनाकर लाखों व्यूज़ और मोटी कमाई कर रहे थे। इससे वास्तविक और मेहनती क्रिएटर्स को भारी नुकसान हो रहा था।
नए नियमों की मुख्य बातें –
ओरिजिनल रिसर्च, विचार और एडिटिंग वैल्यू वाले कंटेंट को मिलेगा प्रोत्साहन।
पूरी तरह AI-निर्भर वीडियो पर सीमित या कोई मॉनेटाइजेशन नहीं।
वीडियो बनाने की प्रक्रिया और स्रोत की पारदर्शिता अनिवार्य।
बार-बार नियम उल्लंघन करने वाले चैनल YouTube Partner Program से हटाए जा सकते हैं।
आपके लिए क्या मायने हैं?
अगर आप क्रिएटर हैं और जनरेटिव AI जैसे ChatGPT, Sora, या अन्य टूल्स से वीडियो बना रहे हैं, तो अब आपको उसमें रचनात्मक योगदान, रिसर्च या एडिटिंग की वैल्यू जोड़नी होगी। वरना आपका चैनल या तो डिमॉनेटाइज हो जाएगा या फिर उसकी कमाई बेहद सीमित कर दी जाएगी।
YouTube का साफ संदेश –
“AI से मदद लें, लेकिन पूरा कंटेंट जनरेट मत करें। असली मेहनत, विचार और originality ही मिलेगी मॉनेटाइजेशन की गारंटी।”



