chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | जल विभाग उप सचिव पर जांच शुरू …

रायपुर, 8 अगस्त। जल संसाधन विभाग के उप सचिव रविन्द्र मेढ़ेकर के खिलाफ सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने गंभीर आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित की है। यह जांच वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव प्रणय मिश्रा कर रहे हैं, जिनकी छवि एक निष्पक्ष अधिकारी के रूप में जानी जाती है।
जीएडी ने पांच मुख्य बिंदुओं पर जांच पूरी कर तीन माह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। आरोपों में शामिल हैं: डिलिंग सहायकों से दबाव में कक्ष में टीप लिखवाना, अधीनस्थ कर्मचारियों से दबावपूर्वक हस्ताक्षर करवाना, नस्ती को अपने कक्ष में ही डिस्पैच करना, कर्मचारियों के साथ असंयमित व्यवहार और गाली-गलौच, तथा कर्मचारियों को सेवा रिकॉर्ड खराब करने की धमकी देना।



