BREAKING | चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, BLO का वेतन दोगुना …

BREAKING | Election Commission’s big decision, BLO’s salary doubled…
नई दिल्ली/रायपुर। भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने शनिवार को बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) का वार्षिक पारिश्रमिक दोगुना करने का फैसला किया है। साथ ही BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि की गई है। इसके अलावा, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (AERO) को पहली बार मानदेय देने का भी एलान किया गया है।
निष्पक्ष लोकतंत्र के लिए मेहनत का इनाम
चुनाव आयोग का कहना है कि सही और सटीक मतदाता सूचियां लोकतंत्र की बुनियाद हैं और इन्हें तैयार करने में ERO, AERO, BLO और BLO पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी क्षेत्र स्तर पर काम करते हुए मतदाता सूची को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने में जुटे रहते हैं। आयोग ने इनकी मेहनत को देखते हुए पारिश्रमिक में संशोधन का निर्णय लिया है।
2015 के बाद अब हुआ बदलाव
आयोग ने बताया कि पारिश्रमिक में ऐसा अंतिम संशोधन 2015 में हुआ था। अब इसे बढ़ाना जरूरी था। साथ ही पहली बार ERO और AERO को भी मानदेय देने की शुरुआत की जा रही है।

बिहार से शुरू होगा प्रोत्साहन कार्यक्रम
आयोग ने बिहार से शुरू होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के लिए BLO को 6,000 रुपये का विशेष प्रोत्साहन भी देने की मंजूरी दी है। यह फैसला आयोग की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत चुनाव कर्मियों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है ताकि वे बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।



