PM MODI | रमन सिंह ने पेश की मिसाल, कभी कैप्टन थे आज टीम के मजबूत खिलाड़ी – पीएम मोदी .
रायपुर, 1 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के बीच पुरानी मित्रता की गर्मजोशी साफ नजर आई। दोनों नेताओं के बीच आपसी बातचीत और मुस्कुराहट ने कार्यक्रम के माहौल को आत्मीय बना दिया।
‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. रमन सिंह साथ-साथ चलते और हंसी-मजाक करते दिखे। इसके बाद नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में भी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान डॉ. रमन सिंह की जमकर तारीफ की।
पीएम मोदी ने कहा “क्रिकेट में तो होता है कि जो कभी कैप्टन होता है, उसे कभी दूसरे कैप्टन के अंडर में खेलना पड़ता है। लेकिन राजनीति में ऐसे उदाहरण कम होते हैं कि जो कभी मुख्यमंत्री रहे हों, वो प्रदेश के विकास के लिए एक कार्यकर्ता बनकर नए नेतृत्व के साथ काम करें। डॉ. रमन सिंह ऐसे ही नेता हैं।”
प्रधानमंत्री के इस कथन पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा –
कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब पीएम मोदी मंच से नीचे उतरे, तो उनकी नजर दर्शक दीर्घा में बैठी डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह पर पड़ी। प्रधानमंत्री तुरंत उनके पास पहुंचे, उनका हालचाल जाना और करीब 40 सेकंड तक आत्मीय बातचीत की। उन्होंने वीणा सिंह की तबीयत का हाल पूछा और मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन कर अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
इस पूरे दौरान प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. रमन सिंह के बीच पुरानी राजनीतिक मित्रता और व्यक्तिगत सम्मान की झलक लगातार देखने को मिली।



