chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
विधान सभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने सचिव दिनेश शर्मा को नये पदीय दायित्व के लिए दी शुभकामनाएं

विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने आज पूर्वान्ह विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत के कक्ष में उनके समक्ष अपना कार्यभार ग्रहण किया। विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने उन्हें नये पदीय दायित्व के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सचिव दिनेश शर्मा को नये दायित्वों के निर्वहन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने डाॅ. महंत को आश्वस्त किया कि वे विधान सभा सचिवालय की गरिमा एवं प्रतिष्ठा में निरंतर अभिवृद्धि हो इस बात हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। इसके पूर्व विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने विधान सभा सचिवालय स्थित अपने नये कक्ष में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया।