chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

INDIGO FLIGHT CANCEL | रायपुर में इंडिगो का फ्लाइट हाहाकार, हजारों यात्री रातभर फंसे …

 

रायपुर। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो क्रू और पायलटों की भारी कमी से जूझ रही है, जिसका सीधा असर रायपुर एयरपोर्ट पर दिखा। पिछले 24 घंटों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर, गोवा और कोलकाता रूट की करीब 20 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं। इससे लगभग 7 हजार यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए।

6 दिसंबर को भी कोलकाता, हैदराबाद और इंदौर की 3 उड़ानें कैंसिल हो गईं, जिससे यात्रियों की दिक्कत और बढ़ गई।

एयरपोर्ट पर हंगामा, धक्का-मुक्की तक की नौबत

सुबह से ही रायपुर एयरपोर्ट पर तनाव का माहौल रहा। कई यात्री इंडिगो स्टाफ से बहस करते दिखे। काउंटर पर धक्का-मुक्की तक हो गई। यात्रियों का आरोप है कि एयरलाइन ने कोई सूचना, SMS या ईमेल तक नहीं भेजा।

आज रद्द हुई फ्लाइटें –

रायपुर-हैदराबाद : 6E 7352

रायपुर-मुंबई : 6E 6373

रायपुर-इंदौर : 6E 6129

यात्री 24 घंटे से फंसे, न रूम न खाना

हैदराबाद और चेन्नई जाने वाले 100 से ज्यादा यात्री 24 घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे हैं। किसी को सूचना नहीं दी गई। न होटल रूम मिला, न खाना, चाय–पानी तक यात्रियों को खुद खरीदना पड़ा।

शादी वाले बैंड ग्रुप का लाखों का नुकसान

जयपुर में शादी समारोह के लिए निकला एक बैंड ग्रुप सुबह से एयरपोर्ट पर अटका है।

छह महीने पुरानी बुकिंग

दो शो कैंसिल

लाखों का नुकसान

इसके बावजूद इंडिगो की तरफ से कोई समाधान नहीं मिला।

बीमार बेटे से नहीं मिल पाई मां, इंटरनेशनल कनेक्शन मिस

दिल्ली जाने वाली एक महिला अपने बीमार बेटे से नहीं मिल पाईं।

मुंबई और कोलकाता होकर विदेश जाने वाले कई यात्रियों की इंटरनेशनल फ्लाइटें मिस हो गईं और बिजनेस मीटिंग टूट गईं।

गुस्साए यात्रियों ने सरकार और कंपनी को घेरा

यात्रियों का आरोप “सरकार ने एयरलाइंस को मनमानी की छूट दे रखी है।” वे मांग कर रहे हैं कि पूरा रिफंड मिले, अतिरिक्त नुकसान की भरपाई की जाए, प्रबंधन ने जिम्मेदारी टाली, इंडिगो स्टाफ गायब मीडिया टीम ने एयरपोर्ट और इंडिगो मैनेजमेंट से बात करने की कोशिश की। एयरपोर्ट अधिकारी जिम्मेदारी इंडिगो पर डालते रहे, इंडिगो कर्मचारी काउंटर से ही गायब मिले, कंपनी का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं, यात्रियों का दावा है कि शाम की कई उड़ानें भी रद्द हो सकती हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button