रायपुर। पड़ोसी राज्य ओड़िशा की महिला आईएएस अफसर अपराजिता सारंगी सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गई हैं। दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुके देकर उनका भाजपा में स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर ओ.पी. चौधरी नौकरी से इस्तीफा देकर न सिर्फ भाजपा में आए बल्कि हाल ही में खरसिया से विधानसभा चुनाव भी लड़े हैं। अपराजिता सरंगी 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह ओड़िशा कैडर से थीं। 2013 से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थीं। ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत थीं और मनरेगा से संबंधित विभाग उनके पास था। उनके इस साल अक्टूबर महीने में ओड़िशा वापस लौटने की अटकलें थीं। इससे पहले ही सितंबर में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन देकर यह संकेत दे दिया था कि राजनीति के पायदान की तरफ बढ़ रही हैं। विधिवत भाजपा प्रवेश हो जाने के बाद माना जा रहा है कि अपराजिता ओड़िशा की किसी हाई प्रोफाइल सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
Related Articles

Naxalism in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बेचैनी बढ़ी, ऑपरेशन से घबराए, सरकार से शांति वार्ता की अपील
3 hours ago

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की सूची
17 hours ago