CG BREAKING | सभापति को मारी जान से मारने की धमकी, गाड़ी रौंदने की कोशिश से मचा हड़कंप!
दुर्ग, 7 जुलाई 2025। दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगर निगम सभापति श्याम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं, उनकी कार को जानबूझकर रौंदने की कोशिश की गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद सभापति समर्थकों और पार्षदों ने थाने में हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घर के बाहर वाहन विवाद बना जानलेवा हमला
घटना दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र की है, जहां घर के बाहर खड़ी दोपहिया वाहन को लेकर विवाद हुआ। अधिवक्ता नीरज चौबे पर आरोप है कि इसी विवाद के बाद उन्होंने सभापति को जान से मारने की धमकी दी और उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
थाने में धरने पर बैठे पार्षद
विवाद के बाद सभापति श्याम शर्मा और उनके समर्थकों सहित 10 से अधिक पार्षद देर रात तक थाने में मौजूद रहे। उन्होंने FIR दर्ज करने की मांग की और पुलिस की कार्रवाई में ढिलाई को लेकर आपत्ति जताई। कुछ पार्षद थाने में ही धरने की स्थिति में बैठ गए।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों की बयानबाजी के बाद कार्रवाई की जाएगी।



