Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों में आंधी का अलर्ट, एमपी में बढ़ेगा तापमान, दक्षिण भारत में बारिश के आसार
Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 17 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मध्य प्रदेश में अगले
04, April, 2025 | रायपुर। Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 17 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि, अगले हफ्ते से नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में दोबारा बारिश हो सकती है। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के राज्यों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
मध्य प्रदेश में बढ़ेगा तापमान, 8 अप्रैल से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में मध्य प्रदेश के जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में गर्मी और बढ़ेगी। पारा 2 से 5 डिग्री तक चढ़ सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि 8 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से बारिश देखने को मिल सकती है।
इससे पहले, गुरुवार को भी मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला। भोपाल, सीहोर, रायसेन समेत कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
दक्षिण भारत और झारखंड में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों में कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है।
हैदराबाद में तेज बारिश के कारण चारमीनार के प्लास्टर का एक हिस्सा गिर गया, जबकि कर्नाटक में बारिश के चलते तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
दिल्ली में गर्मी बरकरार
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का असर लगातार बना हुआ है। बीते दिनों दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कुछ दिनों तक यहां मौसम शुष्क बना रहेगा।



