छत्तीसगढ़

मानसूनी चक्रवात सक्रिय छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

बस्तर संभाग में सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक बारिश, सरगुजा में 57 प्रतिशत कम

रायपुर। मानसून द्रोणिका बनी हुई है और एक चक्रवात बंगाल की खाड़ी में भी सक्रिय है, मगर इन दोनों के कारण रायपुर समेत मैदानी जिलों में बारिश नहीं हो रही है। इतना ही नहीं, पूर्वानुमान जारी जरूर हो रहे हैं,लेकिन ये बस्तर, सरगुजा संभाग के लिए सटीक बैठ रहे हैं। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 28,29,30 और 31 जुलाई को भारी बारिश की चेतवानी जारी की है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात, 30 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक सक्रिय है। इसके आने वाले दिनों में अपदाब में बदलाव होगा। इससे प्रदेश भर में मध्यम, भारी और अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है। रायपुर में बादल छाए रहेंगे, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग लगातार पूर्वानुमान जारी कर रहा है, लेकिन उसके मुताबिक बारिश हो ही नहीं रही है। सारे के सारे पूर्वानुमान फेल हो रहे हैं।
बहरहाल प्रदेश में 28 जुलाई तक 531.8 मिमी बारिश हो जानी थी, मगर हुई है सिर्फ 424.1 मिमी। 20 फीसद की कमी बनी हुई है, जो बारिश न होने की वजह से लगातार बढ़ती जा रही है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर व नांदगांव से लेकर अन्य मैदानी जिलों में हालात खराब हैं। रायपुर में 47 प्रतिशत कमी बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार होने वाली बारिश से आंकड़ों में सुधार तो होगा।
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट किया है। अरब सागर में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, इससे गुजरात, महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button