छत्तीसगढ़

CGBSE CG Board Topper 2025: मजदूर का बेटा बना मिसाल, 10वीं में टॉप कर पाया दो लाख का इनाम, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने की घोषणा

CGBSE CG Board Topper 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। रेजा (ईंट-भट्ठा) मजदूरी करने वाली हरवती यादव के बेटे...

08, May, 2025 | रायपुर। CGBSE CG Board Topper 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। रेजा (ईंट-भट्ठा) मजदूरी करने वाली हरवती यादव के बेटे नमन कुमार ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया है। नमन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने उनके पिता अर्जुन यादव से फोन पर बात कर बधाई दी।

बातचीत के दौरान मंत्री देवांगन ने कहा कि नमन की सफलता न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने नमन को मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इस राशि में से एक लाख रुपए नमन की आगे की पढ़ाई के लिए और एक लाख रुपए स्कूटी खरीदने के लिए दिए जाएंगे।

श्रम मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को, जो बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाते हैं, विशेष प्रोत्साहन दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते साल इस योजना के अंतर्गत चयनित बच्चों को चेक स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदान किए थे।

नमन कुमार की सफलता उन हजारों मेहनतकश परिवारों के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार की यह पहल ऐसे होनहार विद्यार्थियों को न केवल सम्मान देती है, बल्कि उनके सपनों को नई उड़ान भी देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button