Anti Naxal Operation: नक्सलियों का दावा— इस साल अब तक 78 साथी मारे गए, 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान
Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ा बयान जारी किया है। पश्चिम बस्तर संभाग के नक्सली प्रवक्ता मोहन ने एक प्रेस नोट जारी कर...

28, March, 2025 | बीजापुर। Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ा बयान जारी किया है। पश्चिम बस्तर संभाग के नक्सली प्रवक्ता मोहन ने एक प्रेस नोट जारी कर स्वीकार किया कि 2025 की शुरुआत से अब तक 78 नक्सली मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं। इसके विरोध में उन्होंने 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान किया है।
तेलुगू भाषा में जारी इस प्रेस नोट में हाल ही में हुई बड़ी मुठभेड़ों का जिक्र किया गया है। 20 मार्च को गंगालूर क्षेत्र में मारे गए 26 नक्सलियों में से 24 के नाम जारी किए गए हैं। वहीं, बंदेपारा, माड़, इंद्रावती, कांकेर और गंगालूर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ों में कुल 78 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है।
प्रेस नोट में यह भी आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने 40 निर्दोष ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।
नक्सलियों का सरकार पर हमला— ‘जनता के खिलाफ युद्ध छेड़ा गया’
प्रेस नोट में नक्सलियों ने केंद्र और राज्य सरकारों पर आदिवासियों और माओवादियों के खिलाफ “हत्यारे कागर हमले” करने का आरोप लगाया। उनका दावा है कि सरकार 31 मार्च 2026 तक माओवादी आंदोलन को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है।
नक्सल प्रवक्ता मोहन ने कहा, “सरकार माओवादी आंदोलन और इससे जुड़े आदिवासी समुदाय को पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिश कर रही है। यह साम्राज्यवादी और कॉर्पोरेट शक्तियों की साजिश है, ताकि बस्तर के जंगलों और खनिज संपदा को लूटा जा सके।”
कौन-कौन से इलाके में कितने नक्सली मारे गए?
नक्सलियों के अनुसार,
- 13 जनवरी को बंदेपारा क्षेत्र में 5 नक्सली मारे गए।
- 1 फरवरी को 7 नक्सलियों की मौत हुई।
- 9 फरवरी को जालीपेर के पास 31 नक्सली मारे गए।
- 20 मार्च को गंगालूर में 26 नक्सली और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए।
- 25 मार्च को मैड डिवीजन में 4 नक्सली और इंद्रावती क्षेत्र में 1 नक्सली मारा गया।
संयुक्त बलों की कार्रवाई तेज
सरकार ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बस्तर फाइटर्स, जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), सी-60 कमांडो, CRPF, BSF और कोबरा बटालियन की तैनाती बढ़ा दी है। नक्सली प्रवक्ता के मुताबिक, 2-3 राज्यों के बीच समन्वय कर 4-5 जिलों में 4,000 से 10,000 सैनिकों को तैनात किया गया है।
4 अप्रैल को बीजापुर बंद का ऐलान
नक्सलियों ने जनता से 4 अप्रैल को बीजापुर बंद में शामिल होने की अपील की और सरकारी हमलों की निंदा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि “जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है।”
सरकार और सुरक्षाबलों ने इस बयान पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन बस्तर में Anti Naxal Operation लगातार तेज हो रहा है, जिससे आने वाले समय में और बड़े मुठभेड़ों की संभावना जताई जा रही है।