GOVERNOR COMPLAINT | राज्यपाल तक पहुंचा DSP विवाद!

रायपुर। कारोबारी दीपक टंडन विवाद के बाद अब DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन डेका के पास शिकायत पहुँची है। सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने DSP के निलंबन और उनकी अचल-चल संपत्ति की विस्तृत जांच की मांग की है।
कुणाल शुक्ला ने राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इन कार्रवाइयों की जाए –
सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र जांच समिति बने
DSP कल्पना वर्मा को जांच पूरी होने तक निलंबित किया जाए
संबंधित पुलिस अधिकारियों को गैर-प्रभावी पदों पर भेजा जाए
आयकर विभाग, ED और ACB/लोकायुक्त से संपत्ति जांच कराई जाए
विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई तुरंत शुरू हो
क्या है पूरा मामला?
कारोबारी दीपक टंडन ने अक्टूबर में खम्हारडीह थाना में शिकायत दी थी। आरोप था कि DSP और उनके परिजनों ने उनसे पैसे, गाड़ी और ज्वैलरी ली, लेकिन वापस नहीं की।
टंडन का कहना है कि थाने ने लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के जरिए मामला सार्वजनिक किया। मीडिया में खबर आते ही खम्हारडीह पुलिस ने जांच तो शुरू कर दी, लेकिन अधिकृत सूचना देने से लगातार बचती रही।
अब मामला राज्यपाल तक पहुंचने के बाद नया मोड़ ले चुका है।


