CM विष्णुदेव साय ने जशपुर को दी बड़ी स्वास्थ्य सौगात, कुनकुरी में बनेगा 50 बिस्तरों वाला मातृ-शिशु चिकित्सालय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र को एक नई स्वास्थ्य सुविधा का तोहफा देते हुए 8.77 करोड़ रुपये की लागत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र को एक नई स्वास्थ्य सुविधा का तोहफा देते हुए 8.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरों वाले मातृ-शिशु चिकित्सालय की आधारशिला रखी। साथ ही, उन्होंने 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भी भूमिपूजन किया। यह चिकित्सालय क्षेत्र की माताओं और बच्चों के लिए समर्पित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगा।
जशपुर स्वास्थ्य विकास में एक नया अध्याय
इस अवसर पर सीएम साय ने कहा कि यह परियोजना जशपुर जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस अस्पताल से कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल और दुलदुला जैसे विकासखंडों की महिलाओं और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले में जल्द ही 200 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण प्रारंभ होगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज खोलने की भी योजना बनाई गई है।
आयुष्मान भारत और वय वंदना योजना का लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना और जेनरिक दवा दुकानों के माध्यम से आम लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही वय वंदना योजना को उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा का अहम कवच बताया। साथ ही बताया कि मितानिन बहनों को अब ऑनलाइन मानदेय भुगतान किया जा रहा है, जिससे समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।
सरकार की योजनाओं पर सीएम का फोकस
मुख्यमंत्री साय ने मंच से कहा कि केंद्र की मोदी गारंटी को राज्य सरकार तेजी से लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जा रही है, जिसकी कीमत 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। वहीं, तेंदूपत्ता संग्रहकों को अब 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा भुगतान किया जा रहा है।
महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं 5.60 लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 10,000 रुपये की विशेष सहायता प्रदान की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, जिससे गांवों में ही बैंकिंग और अन्य डिजिटल सेवाएं मिल सकेंगी।
राजस्व व्यवस्था में सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की प्रक्रिया स्वत: पूरी होगी, जिससे फर्जी रजिस्ट्रियों पर रोक लगेगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों से योग को जीवनशैली में शामिल करने की अपील भी की, खासकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर।
मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार
कुनकुरी में प्रस्तावित मातृ-शिशु चिकित्सालय से माताओं को प्रसव पूर्व देखभाल, सुरक्षित प्रसव, जटिलताओं के इलाज, और बच्चों को जरूरी टीकाकरण व उपचार की सुविधाएं मिलेंगी। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट से लैब सुविधाएं जुड़ेंगी, जिससे स्वास्थ्य जांच पहले से बेहतर होगी और आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, और कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
यह पहल जशपुर जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाई तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



