CLOUDBURST BREAKING | बादल फटने से कठुआ में हाहाकार, कई घर बहे …

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना सामने आई है। इस हादसे में कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए, जिससे गांव का बाकी इलाके से संपर्क कट गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हो चुकी है और छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
इसके अलावा बगार्ड और चंगड़ा गांवों तथा लखनपुर के दिलवान-हुटली क्षेत्र में भी भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं हुईं, हालांकि वहां किसी बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
जिला प्रशासन ने लोगों से जल स्रोतों से दूर रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
गौरतलब है कि इससे पहले किश्तवाड़ जिले के चसोटी में भी बादल फटने की घटना में लगभग 65 लोगों की जान जा चुकी है।



