chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAID IN RAIPUR | हेरोईन तस्करी मामले में पुलिस का छापा, रायपुर के इन इलाकों में हड़कंप …

RAID IN RAIPUR | Police raid in heroin smuggling case, panic in these areas of Raipur …

रायपुर। रायपुर पुलिस ने सुबह-सुबह कबीर नगर क्षेत्र में हेरोईन (चिट्टा) और अन्य नशे की सामग्री की तस्करी रोकने के लिए बड़ी छापेमारी की। पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डीआर पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल (आईपीएस) के नेतृत्व में लगभग 100 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की।

मुख्य कार्रवाई

टीम ने हीरापुर, वीरसावरकर नगर, आर.डी.ए. कालोनी और आसपास के क्षेत्रों में नशे की खरीदी-बिक्री, सप्लाई और असामाजिक तत्वों की पहचान की। इस दौरान हेरोईन प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही कालोनियों के मकानों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया और बाहर से आए व्यक्तियों की भी पूछताछ की गई। कुल 20 से अधिक संदिग्धों और पुराने अपराधियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई हुई।

पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे की बिक्री और तस्करी की जानकारी देने के लिए 9479216156, 9479211933 और 1933 पर कॉल करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button