chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG TRANSFER BREAKING | छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अहम तबादले और नियुक्तियां, देखें लिस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण तबादले और नियुक्तियां की गई हैं। जारी आदेश के अनुसार, न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव को उच्च न्यायालय स्थापना में महापंजीयक (Registrar General) नियुक्त किया गया है।
वहीं, उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य मंसूर अहमद, जो वर्तमान में उच्च न्यायालय स्थापना में रजिस्ट्रार (सतर्कता एवं सूचना का अधिकार) के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब रजिस्ट्रार (सूचना का अधिकार) के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन नियुक्तियों को लेकर उच्च न्यायालय प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह तबादले न्यायिक कार्यों की सुगमता और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।



