छत्तीसगढ़
Breaking News: अमिताभ जैन ही होंगे मुख्य सचिव, भारत सरकार ने लिया सेवा विस्तार का फैसला
Chhattisgarh Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को केंद्र सरकार...

Chhattisgarh Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को केंद्र सरकार की ओर से सेवा विस्तार मिल गया है। सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद यह फैसला सामने आया। पहले माना जा रहा था कि यह अमिताभ जैन का आखिरी कार्यदिवस होगा और नए मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी, लेकिन केंद्र की मंजूरी के बाद उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है।
यह छत्तीसगढ़ के गठन के बाद पहली बार हुआ है जब किसी मुख्य सचिव को सेवा विस्तार (Extension) मिला है। इस फैसले ने प्रशासनिक हलकों को चौंका दिया है, क्योंकि सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल और मनोज पिंगुआ जैसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव की दौड़ में माने जा रहे थे।



