Sai Sarkar ने निभाया एक और वादा, UPSC मेंस पास करने वाले छात्रों को मिलेंगे 1 लाख रुपए
छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में UPSC मेंस परीक्षा..

29, April, 2025 | रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में UPSC मेंस परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एक लाख रुपए की सम्मान राशि देने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह प्रोत्साहन राशि ‘महापौर सम्मान योजना’ के तहत दी जाएगी।
यह घोषणा निकाय चुनाव के समय बीजेपी द्वारा किए गए वादों में शामिल थी, जिसे अब जमीन पर उतारा गया है। सरकार के इस कदम की छात्रों और अभिभावकों के बीच सराहना हो रही है।
छत्तीसगढ़ के 5 युवाओं ने पास की UPSC 2024
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम में छत्तीसगढ़ से 5 प्रतिभाशाली उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। इन सफल अभ्यर्थियों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
- पूर्वा अग्रवाल (रायपुर) – 65वीं रैंक
- अर्पण चोपड़ा (मुंगेली) – 313वीं रैंक
- मानसी जैन (जगदलपुर) – 444वीं रैंक
- केशव गर्ग (अंबिकापुर) – 496वीं रैंक
- शची जायसवाल (अंबिकापुर) – 654वीं रैंक
इन युवाओं की मेहनत और सफलता ने न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है।
छात्रों के लिए प्रोत्साहन का नया दौर
साय सरकार द्वारा दिया गया यह आर्थिक सहयोग सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को पंख देने का प्रयास है। इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार युवाओं की प्रतिभा को न केवल सराहती है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम भी उठा रही है।



