टीएस सिंहदेव के ‘राम’ वाले बयान पर बीजेपी ने लिया चुटकी, भूपेश बघेल पर कार्टून के जरिए साधा निशाना
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर हाल ही में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने..

09, April, 2025 | रायपुर | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर हाल ही में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए उसकी तुलना भगवान राम से की थी। इस बयान के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। अब बीजेपी ने इस बयान पर चुटकी लेते हुए भूपेश बघेल पर तंज कसा और एक कार्टून के जरिए निशाना साधा है।
टीएस सिंहदेव का राम से तुलना वाला बयान
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा था कि जैसे प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ किया, ठीक वैसा ही अब छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है। उन्होंने उदाहरण दिया कि श्रीराम ने रावण को पहले शांति का संदेश भेजा था और उसे मुख्य धारा से जुड़ने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन जब रावण ने राम की बात नहीं मानी, तब श्रीराम ने शस्त्र उठाकर उसका वध किया। सिंहदेव ने सरकार के नक्सल विरोधी अभियान को इसी संदर्भ में बताया।
बीजेपी का तंज – ‘मिर्ची तो लगेगी‘
टीएस सिंहदेव के इस बयान पर बीजेपी ने चुटकी ली और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया। इस कार्टून में टीएस सिंहदेव (टीएस बाबा) भूपेश बघेल से कहते हुए दिखाए गए हैं, “भूपेश भाई, आपको मिर्ची तो लगेगी, मगर सरकार इसे कहते हैं।” बीजेपी ने इस कार्टून के माध्यम से सिंहदेव के बयान को लेकर आलोचना की है और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
बीजेपी के इस तंज से राज्य की सियासत में और भी गर्मी आ गई है, और कांग्रेस व बीजेपी के बीच बयानबाजी जारी है।



