chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG BREAKING | मिर्गी की दवा मरीजों के लिए खतरा! सरकार ने तत्काल रोका वितरण

 

रायपुर, 7 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन ने एक बार फिर मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फेनाइटोइन सोडियम इंजेक्शन (Phenytoin Sodium Injection) के वितरण और उपयोग पर पूर्ण रोक लगा दी है। यह दवा सिस्टोग्राम लैबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई थी और पहले परीक्षण में भी इसे अमानक (Not of Standard Quality) घोषित किया गया था।

कॉर्पोरेशन के ड्रग स्टोर ऑफिसर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दवा को पूर्ण गुणवत्ता परीक्षण के बाद दोबारा अमानक पाया गया है। ऐसे में सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे इस इंजेक्शन का वितरण न करें और इसे वापस गोदाम में जमा करें।

यह दवा क्यों महत्वपूर्ण है? –

फेनाइटोइन सोडियम इंजेक्शन का उपयोग मुख्य रूप से :

मिर्गी के झटकों (Seizures) को रोकने,

सिर में चोट लगने के बाद झटके रोकने के लिए किया जाता है।

यह दवा कुछ गंभीर मरीजों को लंबे समय तक या जीवनभर दी जाती है। ऐसे में इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता जानलेवा हो सकता है।

विभाग की सख्त चेतावनी –

जब तक नई दिशा-निर्देश नहीं आते, तब तक इस दवा का किसी भी रूप में इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित रहेगा।

किसी भी अस्पताल, स्टोर या मेडिकल यूनिट में इसे डिस्पेन्स न किया जाए।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button