छत्तीसगढ़
महिला सिपाही ने डीजीपी के पास एडीजी पवन देव के खिलाफ की शिकायत, मांगी मदद
रायपुर | मुंगेली की महिला सिपाही आशा यादव ने डीजीपी के पास एडीजी पवन देव के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। महिला आरक्षक ने पवन देव पर उसे फोन कर अश्लील बातें कर परेशान करना और दबावपूर्ण अपने बंगले बुलाने की बात को लेकर लिखित शिकायत की है। डीजीपी से मदद की गुहार लगाई है।





