छत्तीसगढ़

1 मई को रायपुर में भाजपा की बड़ी कार्यशाला, वक्फ संशोधन बिल पर बनेगी जनजागरण रणनीति

वक्फ संशोधन कानून को लेकर भाजपा अब राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान की रणनीति तय करने के लिए छत्तीसगढ़

रायपुर। वक्फ संशोधन कानून को लेकर भाजपा अब राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान की रणनीति तय करने के लिए छत्तीसगढ़ में 1 मई को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक अहम कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

इससे पहले यह कार्यशाला 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी, जिसे अब 1 मई की सुबह 11 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

कार्यशाला में तय होगी जनजागरण की रणनीति

वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पारित होकर राष्ट्रपति की मंजूरी भी पा चुका है और अब कानून का रूप ले चुका है। हालांकि, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है और इसके खिलाफ विरोध की आवाजें भी उठ रही हैं। ऐसे में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि जनता के बीच जाकर वक्फ कानून के फायदे बताए जाएं, विशेषकर मुस्लिम समुदाय को इस कानून से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक किया जाए।

कार्यशाला में तय किया जाएगा कि जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक जनजागरण अभियान कैसे चलाया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेताओं को समुदाय के घर-घर जाकर संवाद स्थापित करने की रणनीति पर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा।

वरिष्ठ नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा

कार्यशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल समेत भाजपा की कोर कमेटी, जनप्रतिनिधि, मोर्चा, प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष और अभियान समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

भाजपा का यह अभियान स्पष्ट संकेत देता है कि पार्टी अब वक्फ कानून को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच जनमत तैयार करने की रणनीति पर सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button