CONSTRUCTION SITE ACCIDENT | रायपुर में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में डूबे दो मासूमों की मौत

रायपुर, 10 नवंबर 2025। राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। हीरापुर-जरवाय रोड पर कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में दो बच्चे डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात हुआ जब बच्चे खेलते हुए निर्माण स्थल के पास पहुंच गए और पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों के शव निकाले गए। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय आलोक और 10 वर्षीय सत्यम के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढा लंबे समय से खुला पड़ा था और उसमें बारिश व पाइपलाइन लीकेज का पानी भर गया था, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं किए गए थे।
हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। सुबह लोगों ने रिंग रोड के पास चक्काजाम कर विरोध जताया और जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ठेकेदारों और निर्माण एजेंसी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



