CG PROMOTION UPDATE | छत्तीसगढ़ IAS अफसरों को न्यू ईयर ट्रीट, 20 पदोन्नत !

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अफसरों के पदोन्नति को लेकर सूत्रों से खबर है कि राज्य सरकार 20 आईएएस अधिकारियों को नए पद देने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विभागीय पदोन्नति कमेटी (DPC) ने हाल ही में बैठक कर प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर विचार किया।
सूत्रों की जानकारी
सूत्रों का कहना है कि 2001 बैच की शहला निगार प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत हो सकती हैं। वहीं 2010 बैच के कुछ आईएएस अधिकारियों को सचिव और 2013 बैच के अफसरों को स्पेशल सिकरेट्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। 2017 बैच के पांच अफसरों को ज्वाइंट सिकरेट्री बनने की तैयारी है।
न्यू ईयर गिफ्ट जैसा प्रमोशन?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राज्य बनने के बाद यह पहला मौका हो सकता है, जब साल के अंतिम दिन या नए साल की शुरुआत में आईएएस का प्रमोशन आदेश जारी हो।
प्रमोशन प्रक्रिया
सूत्रों के अनुसार, प्रमुख सचिव स्तर तक के प्रमोशन के लिए भारत सरकार से प्रतिनिधि की जरूरत नहीं होती। इस स्तर की पदोन्नति विभागीय पदोन्नति कमेटी के निर्णय पर आधारित होती है, जिसमें चीफ सिकरेट्री, सीनियर एसीएस और जीएडी सिकरेट्री शामिल होते हैं।
नोट : यह खबर सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। फिलहाल आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।



