NANKI RAM KANWAR | ननकी राम कंवर का बड़ा आरोप, बेटे को शराब पिला कर …

रायपुर। पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर ने एक बार फिर बड़ा आरोप लगाते हुए राजनीतिक हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि 4 अक्टूबर को जब वे रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने आए थे, उसी दिन उनके पुत्र संदीप कंवर को शराब पिला कर विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई।
श्री कंवर ने इस संबंध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया ताकि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बाधित किया जा सके और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा सके।
कंवर ने अपने पत्र में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कलेक्टर ने देवेंद्र पटेल को बिना किसी सरकारी काम के रायपुर भेजा, जो कि पद का दुरुपयोग था।
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि उनके दो सहयोगियों अनिल चौरसिया और सुशील अग्रवाल को भी झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की गई। उन्हें रायपुर पुलिस ने पकड़कर सरस्वती नगर थाने और सिटी कोतवाली में रखा, मोबाइल जब्त किए और अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया।
उन्होंने इसे संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 में दिए गए मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया और मांग की कि 4 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक गहोई भवन, सरस्वती नगर थाने और सिटी कोतवाली के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखकर जांच की जाए।
उधर, इस मामले में कोरबा के अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वे लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी पर रायपुर गए थे और यह पूरी तरह नियमसम्मत था। उनके निर्देश पर किसी को थाने में नहीं बैठाया गया।
इस ताजा आरोप से ननकी राम कंवर और राज्य प्रशासन के बीच टकराव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।



