Sushasan Tihar का तीसरा चरण आज से शुरू, अचानक किसी गांव में पहुंचेंगे सीएम साय, करेंगे सीधी बात
Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 'सुशासन तिहार 2025' के तीसरे चरण की शुरुआत आज यानी 5 मई..
05, May, 2025 | रायपुर। Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ‘सुशासन तिहार 2025’ के तीसरे चरण की शुरुआत आज यानी 5 मई से होगी। यह चरण 31 मई तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर के गांवों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री स्वयं हेलीकॉप्टर से औचक निरीक्षण करते हुए किसी भी गांव में अचानक पहुंच सकते हैं, जहां वे ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे और चौपाल लगाकर योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अफसरों की कार्यशैली की जानकारी लेंगे।
समाधान शिविरों के माध्यम से होगा संवाद
प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, हर जिले में 8 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच समाधान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके पुराने आवेदन की स्थिति बताई जाएगी और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री भी कुछ शिविरों में भाग लेंगे और लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान जानेंगे।
जनता से सीधा संवाद, योजनाओं की हकीकत की जांच
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस चरण में अचानक किसी भी गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वह न केवल लोगों से बातचीत करेंगे बल्कि वहां चल रही योजनाओं, विकास कार्यों और सरकारी अमले की कार्यशैली की भी पड़ताल करेंगे। सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन को लोगों के द्वार तक ले जाना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
पहले चरण में मिले थे 40 लाख आवेदन
सुशासन तिहार की शुरुआत 8 अप्रैल को हुई थी। पहले चरण में 11 अप्रैल तक गांवों और शहरी वार्डों में शिविर लगाकर करीब 40 लाख आवेदन प्राप्त किए गए थे। इन आवेदनों को विभागवार वर्गीकृत कर सुराज अभियान पोर्टल पर अपलोड किया गया है, और पारदर्शिता के साथ उनके निराकरण की प्रक्रिया जारी है।
जनता को योजनाओं से जोड़ने की पहल
तीसरे चरण में सरकार की प्राथमिकता जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। समाधान शिविरों में योजनाओं के आवेदन पत्र भी वितरित किए जाएंगे। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक और प्रेरित भी किया जाएगा।
जनता के प्रति सीएम साय की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुशासन तिहार केवल समस्याओं का समाधान या आवेदन इकट्ठा करने का जरिया नहीं है, बल्कि यह शासन और जनता के बीच भरोसे का सेतु बन गया है। उनका स्पष्ट कहना है कि राज्य का कोई भी पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। यह अभियान सुशासन और जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम है।



