CG Transfer News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 अफसरों और कर्मचारियों का तबादला
CG Transfer News: छत्तीसगढ़ शासन ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार
रायपुर। CG Transfer News: छत्तीसगढ़ शासन ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 14 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। ये तबादले अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे। इस संबंध में आदेश विभाग के उप सचिव विजय कुमार चौधरी द्वारा जारी किया गया।
तबादला सूची में कई जिलों के अधिकारी शामिल
तबादला आदेश में सहायक औषधि नियंत्रक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक और अन्य स्टाफ के नाम शामिल हैं। इनमें से कई अधिकारी एक जिले से दूसरे जिले भेजे गए हैं।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
-
रमिला भगत, सहायक औषधि नियंत्रक — सरगुजा से बस्तर (जगदलपुर)
-
आशीष कुमार यादव, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी — बीजापुर से गरियाबंद
-
तरूण कुमार बिरला — गरियाबंद से बीजापुर
-
सागर दत्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी — जांजगीर-चांपा से रायगढ़
-
पंकज कुमार नाग — सुकमा से बस्तर (जगदलपुर)
-
अंकित गुप्ता — कबीरधाम से बिलासपुर
औषधि निरीक्षक के पद पर हुए स्थानांतरण:
-
चंद्रभान सिंह मरावी — दंतेवाड़ा से धमतरी
-
कामेश्वरी पटेल — कोरबा से बिलासपुर
-
सतीश कुमार सोनी — बलरामपुर से गरियाबंद
-
आलोक मौर्य — सरगुजा से दंतेवाड़ा
अन्य कर्मचारियों का स्थानांतरण:
-
फणीभूषण जायसवाल, नमूना सहायक — दुर्ग से बिलासपुर
-
निधि जायसवाल — बिलासपुर से कोरिया
-
सुजित मुखर्जी — नवा रायपुर से रायपुर
-
चंद्रकला साहू — रायपुर से नवा रायपुर
इस तबादला सूची के साथ विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने नए पदस्थापना स्थल पर जल्द से जल्द योगदान दें ताकि प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
यह प्रशासनिक बदलाव राज्य सरकार के कामकाज में चुस्ती लाने और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।



