chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | राज्य स्थापना दिवस पर राज्य में छुट्टी का आदेश जारी ….

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर 2025 को पूरे राज्य में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 1 नवंबर, 2025, शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी शैक्षणिक संस्थान स्थानीय/सामान्य अवकाश रहेंगे।
इस आदेश के तहत स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान इस दिन बंद रहेंगे और राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्थापना दिवस की गरिमा और महत्व को उजागर किया जाएगा।



