hindi newsनेशनल

CBSE DATE SHEET | CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की फाइनल डेटशीट

 

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर डेटशीट अपलोड कर दी है।

कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 मार्च तक, 12वीं की 9 अप्रैल तक

सीबीएसई के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। इस बार बोर्ड ने फाइनल डेटशीट पहले ही जारी कर दी है, ताकि छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

NEP 2020 के तहत दो बार होगी 10वीं की परीक्षा

नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत इस बार 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा। पहले बोर्ड ने केवल टेंटेटिव डेटशीट जारी की थी, अब फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है।

डेटशीट ऐसे करें चेक

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट देख और PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड ने दी जानकारी – 110 दिन पहले जारी की डेटशीट

सीबीएसई के मुताबिक, इस बार डेटशीट 110 दिन पहले जारी की गई है। बोर्ड ने बताया कि टाइमटेबल इस तरह से तैयार किया गया है कि दो विषयों की परीक्षा एक ही दिन न पड़े। साथ ही, मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े, इसके लिए संतुलन रखा गया है।

बोर्ड ने कहा कि 40 हजार से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है, ताकि सभी छात्रों के लिए परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button