chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

SHARE MARKET CRASH | ट्रंप टैरिफ से बाजार धड़ाम!

 

नई दिल्ली/मुंबई। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। अमेरिका द्वारा भारत पर 50% तक का टैरिफ लगाने का सीधा असर बाजार पर देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 657 अंक टूटकर 80,124 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 200 अंकों की गिरावट के साथ 24,512 पर कारोबार करता नजर आया।

बाजार खुलते ही 1458 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर फिसल गए, जबकि 1023 कंपनियों के स्टॉक्स ग्रीन जोन में और 195 शेयर फ्लैट रहे। आईटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। एचसीएल टेक, पावरग्रिड, सनफार्मा, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयर भारी गिरावट में रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी निवेशकों को झटका लगा।

हालांकि, गिरावट के बीच कुछ शेयर ट्रंप टैरिफ से बेअसर दिखे। एशियन पेंट्स, ओलेक्ट्रा ग्रीन, जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटरनल, यूनो मिंडा और कल्याण ज्वेलर्स जैसे स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button