AHMEDABAD SUICIDE CASE | पूरे परिवार ने जहर पीकर दी जान, इलाके में मची खलबली !

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद ग्रामीण इलाके में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बावला इलाके में किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में 34 वर्षीय विपुल कांजी वाघेला, उनकी पत्नी 26 वर्षीय सोनल वाघेला, दो बेटियां (11 और 5 वर्ष) और 8 वर्षीय बेटा शामिल हैं।
कारण का पता नहीं चला
पुलिस के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से धोलका का रहने वाला था। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
इलाके में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहरीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि हुई है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।



