chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

MAHADEV SATTA APP CASE | NBW हटाने की जिद पर अड़ा सौरभ चंद्राकर, ED सख्त

 

रायपुर। महादेव सट्टा केस के मुख्य आरोपी और महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट (NBW) को रद्द करने की अर्जी रायपुर ईडी कोर्ट में दी है। सौरभ की ओर से पेश वकील ने कोर्ट में कहा कि अगर वारंट रद्द कर दिया जाए तो वे तीन महीने के भीतर कोर्ट में हाजिर हो जाएंगे। हालांकि, ईडी के वकील ने इसका कड़ा विरोध किया।

ईडी का कहना है कि कोर्ट में बिना किसी शर्त के हाजिरी देने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार की शर्त स्वीकार्य नहीं है। अब इस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। गौरतलब है कि सौरभ चंद्राकर और उनके साथी प्रमोटर रवि उप्पल को महादेव बुक का मास्टरमाइंड माना गया है। दोनों के खिलाफ देशभर में दर्जनों FIR दर्ज हैं। इनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं।

इन दोनों पर पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। इससे पहले भी सौरभ ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में गैर जमानती वारंट रद्द करने की अर्जी दी थी। उस समय हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि अगर वे कोर्ट में बिना शर्त पेश होते हैं तभी राहत दी जा सकती है, लेकिन सौरभ के वकील ने यह शर्त मानने से इंकार कर दिया, जिसके बाद हाईकोर्ट ने वारंट रद्द करने से मना कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button