CG BIG NEWS | 10 किलो सोना बरामद, 3 पुलिसकर्मी निलंबित, पढ़ें पूरी खबर ….

खैरागढ़। जिले के गातापार पुलिस चेकिंग पॉइंट पर शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक कार से 10 किलो कच्चा सोना जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, इस सनसनीखेज मामले ने तब नया मोड़ लिया जब आरोप सामने आया कि पुलिसकर्मियों ने रिश्वत लेकर कार को छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश से आ रही स्कॉर्पियो कार की तलाशी के दौरान सीटों के नीचे छिपा सोना मिला। कार सवारों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह सोना रायपुर के एक व्यापारी का है और इसे महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। योजना थी कि गातापार के जंगल मार्ग से होते हुए सोना रायपुर पहुंचाया जाए।
केवल 2 हजार का चालान काटकर छोड़ा
जांच में सामने आया कि वाहन रोकने के बाद थाना प्रभारी ने बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए और बिना दस्तावेज जांचे, मात्र 2 हजार रुपये का चालान काटकर कार को छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
एसपी ने की सख्त कार्रवाई
खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लेन-देन की आशंका जताई गई है।



