बचे हुए 18 कांग्रेस प्रत्याशियों की दिल्ली से लिस्ट जारी होने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का आज सुबह दिल्ली से रायपुर लौट आना इस बात का संकेत है कि सभी नाम फाइनल हो चुके। घोषणा की औपचारिकता बाकी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा पूरे 90 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी। पूरे प्रदेश की नजर रायपुर दक्षिण, रायपुर उत्तर एवं कोटा सीट पर टिकी है, जिन्हें लेकर प्रश्न बना हुआ है कि आखिर यहां सेे कांग्रेस से कौन मैदान में होगा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भी अपनी तय 55 सीटों में से 54 में प्रत्याशी घोषित कर चुकी। उसे भी कोटा सीट की घोषणा का इंतजार है। कांग्रेस की सूची आने के बाद ही कोटा से जोगी कांग्रेस का कैंडिडेट तय होगा।
Related Articles

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की सूची
14 hours ago

ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र ने गंभीरता से लिया एक्शन, खनिज न्यास मद में भ्रष्टाचार की होगी जांच
16 hours ago