छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Education System: छत्तीसगढ़ में शिक्षा को मिली नई उड़ान, बिलासपुर में बनेगी 100 करोड़ की एजुकेशनल सिटी

Chhattisgarh Education System: छत्तीसगढ़ में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक और ऐतिहासिक पहल की है। प्रदेश सरकार अब...

रायपुर। Chhattisgarh Education System: छत्तीसगढ़ में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक और ऐतिहासिक पहल की है। प्रदेश सरकार अब बिलासपुर में एक आधुनिक एजुकेशनल सिटी की स्थापना करने जा रही है, जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह एजुकेशनल सिटी न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए शिक्षा, विकास और सफलता का केंद्र बनने जा रही है।

मुख्यमंत्री साय ने जानकारी दी कि एजुकेशनल सिटी के निर्माण के लिए बिलासपुर नगर निगम की लगभग 13 एकड़ भूमि का उपयोग किया जाएगा। इस परियोजना की संकल्पना उनके निर्देश पर तैयार की गई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

नालंदा परिसर और आधुनिक सुविधाएं होंगी शामिल

एजुकेशनल सिटी के केंद्र में नालंदा परिसर की स्थापना की जाएगी, जहां एक साथ 500 विद्यार्थी फिजिकल और डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा यहां तीन बहुमंजिला इमारतें बनाई जाएंगी, जिनमें कुल 48 हॉल सेटअप तैयार किए जाएंगे। एक सेटअप में 1 हॉल, 2 कक्ष और 1 टॉयलेट की व्यवस्था होगी, जिससे एक साथ 4,800 विद्यार्थी कोचिंग क्लास अटेंड कर सकेंगे।

विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल, ऑडिटोरियम और खेल परिसर

छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए 700 सीटों वाला आधुनिक ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। बाहर से आने वाले छात्रों के लिए 1000 विद्यार्थियों की क्षमता वाले हॉस्टल की सुविधा भी इस एजुकेशनल सिटी में होगी। इसके अलावा एस्ट्रोटर्फ युक्त खेल मैदान, हरे-भरे गार्डन, और मल्टी लेवल पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे छात्रों को हर तरह की सुविधा एक ही जगह पर मिल सके।

शिक्षा के क्षेत्र में बिलासपुर की बढ़ती भूमिका

सीएम साय ने कहा कि “बिलासपुर एजुकेशनल सिटी” प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एक नई क्रांति लाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के बाद से बिलासपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति की है। यहां एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो राज्य विश्वविद्यालय, आठ महाविद्यालय, लोक सेवा आयोग, व्यापम, और आईआईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले 100 से अधिक कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं। इनमें 50,000 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।

युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य

मुख्यमंत्री ने कहा, “शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा संकल्प है कि छत्तीसगढ़ का हर विद्यार्थी आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित वातावरण में अध्ययन कर सके और आत्मविश्वास से अपने सपनों को साकार करे। बिलासपुर एजुकेशनल सिटी इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह हज़ारों युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं, बेहतर कोचिंग, सुरक्षित आवास और समुचित विकास का मंच प्रदान करेगा।”

भविष्य की नई ऊंचाइयों की ओर

राज्य सरकार का मानना है कि यह परियोजना न केवल बिलासपुर को एजुकेशनल हब के रूप में स्थापित करेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिदृश्य को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। आने वाले वर्षों में यह एजुकेशनल सिटी प्रदेश के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की राह दिखाएगी और छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button