chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
NAXALITE VIOLENCE BIJAPUR | दो लोगों की नक्सलियों ने ली जान, शिक्षा दूत की पहचान, इलाके में दहशत …

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह पीलूर गांव के जंगल में दो लोगों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इनमें से एक की पहचान विनोद मड़े के रूप में हुई है, जो स्थानीय शिक्षा दूत के रूप में कार्यरत था। दूसरे मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
घटना फरसगढ़ थाना क्षेत्र की है। ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में इन दोनों की हत्या की है। दोनों शवों के पास नक्सली पर्चे भी मिलने की खबर है, हालांकि पुलिस की ओर से फिलहाल घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इलाके में पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है।



