MLA Neelkanth Tekam Convoy Accident: बीजेपी विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर मौत
MLA Neelkanth Tekam Convoy Accident: छत्तीसगढ़ के केशकाल क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले...
03, June, 2025 | MLA Neelkanth Tekam Convoy Accident: छत्तीसगढ़ के केशकाल क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का एक फॉलो वाहन बीती रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। यह कार अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी, जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
रात 9 बजे हुआ हादसा, चालक अकेला था वाहन में
जानकारी के अनुसार, विधायक नीलकंठ टेकाम सोमवार को रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान उनका फॉलो वाहन चालक भुवन शोरी रात लगभग 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर जा रहा था। रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई, और तेज रफ्तार कार पलटकर खेत में जा गिरी।
इस भीषण दुर्घटना में चालक भुवन शोरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बांसकोट चौकी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



