CG RAIN UPDATE | छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, भारी बारिश के लिए चेतावनी …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर देखने को मिली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार को जमकर बारिश हुई। सुबह से ही बदल छाए हुए थे और मौसम ने शीतलता के साथ तेज बूंदों की बरसात दी।
प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा अगले तीन घंटों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि बिना अति आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें। साथ ही बारिश और बिजली कड़कने की स्थिति में खुले स्थानों पर न रहें।
लोगों से सुरक्षा के उपाय अपनाने की अपील
प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने भी लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है। किसानों को भी अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।



