CG POLITICS | भूपेश ही कांग्रेस का असली चेहरा, रविंद्र चौबे का बड़ा सियासी बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में जनता की इच्छा है कि कांग्रेस का नेतृत्व भूपेश बघेल करें। उन्होंने कहा कि आने वाली लड़ाई भाजपा सरकार के कुशासन और “मोदी की गारंटी” से है और यह ताकत सिर्फ भूपेश बघेल में है।
चौबे ने कहा – “हम सबको भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करना है। 2013 से 2018 तक कांग्रेस ने मिलकर भाजपा की 15 साल कीसत्ता को उखाड़ा था। वही ताकत अब फिर से दिखानी होगी। अगर किसान की सरकार कोई बना सकता है, तो केवल भूपेश बघेल है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लिए संघर्ष केवल भूपेश बघेल ने किया है। 2018 में सरकार बनने के बाद भी वह लगातार राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के साथ खड़े रहे। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आवाज उठाने का साहस केवल भूपेश बघेल ही कर रहे हैं।
ED-सीबीआई पर भी बोला हमला
चौबे ने कहा कि बघेल और उनके परिवार को लगातार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा – “ED वाले भी सुन लें, भूपेश बघेल शेर है, डरने वाला नेता नहीं है। महात्मा गांधी अंग्रेजों से नहीं डरे थे, वैसेही बघेल भी इन ‘काल अंग्रेजों’ से नहीं डरेंगे।”
संगठनात्मक संकेत?
रविंद्र चौबे के इस बयान के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। वर्तमान में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हैं, लेकिन चौबे द्वारा बार-बार बघेल के नेतृत्व की जरूरत पर जोर देना संगठन में असंतोष का संकेत माना जा रहा है। कांग्रेस खेमे में चर्चा है कि यह बयान प्रदेश अध्यक्ष पद पर संभावित बदलाव की ओर इशारा हो सकता है।



