VIRENDRA TOMAR REMANDED | वीरेंद्र तोमर की पुलिस रिमांड बढ़ी …

रायपुर। सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में पिछले पांच महीने से फरार चल रहा वांटेड आरोपी वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रविवार सुबह ग्वालियर से गिरफ्तार कर उसे रायपुर लाया गया, जिसके बाद सोमवार को राजधानी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब 14 नवंबर तक उससे पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्वालियर में छिपे वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद रविवार दोपहर पुलिस ने उसे रायपुर लाकर भाठागांव इलाके में जुलूस के रूप में घुमाया। इससे पहले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शहरभर में चर्चा तेज हो गई थी।
भाई रोहित की तलाश जारी
पुलिस अब वीरेंद्र के भाई रोहित तोमर की तलाश में जुटी है, जो अभी भी फरार है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाई लगातार संपर्क में थे और ग्वालियर के जिस फ्लैट में वीरेंद्र छिपा था, वहां रोहित भी आता-जाता था।
दो थानों में दर्ज हैं मामले
तोमर ब्रदर्स के खिलाफ रायपुर के तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। दोनों पर सूदखोरी, जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और धमकाने जैसे कई आरोप हैं। उनके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी संख्या में रजिस्ट्री पेपर, दस्तावेज और उधारी के रजिस्टर बरामद हुए थे।
पुलिस का कहना है कि वीरेंद्र से पूछताछ के दौरान कई नए खुलासे होने की संभावना है। अधिकारी मान रहे हैं कि इस मामले में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं।



