CG EXAM SCAM | RI परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी के आरोप, उच्च स्तरीय जांच की मांग

रायपुर, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सचिव के.डी. कुंजाम को भेजे गए एक विस्तृत पत्र में राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा 2024 में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। पत्र में राज्य शासन, खाद्य विभाग एवं आयुक्त भू-अभिलेख के कई पूर्व आदेशों और निर्देशों का उल्लेख करते हुए परीक्षा प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है।
पत्र के अनुसार, विभागीय परीक्षा पटवारी से राजस्व निरीक्षक की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन जारी ज्ञापन में कुल रिक्त पदों और आरक्षण का उल्लेख नहीं किया गया, जो नियमों के अनुसार अनिवार्य था।
इसके साथ ही कई प्रमुख अनियमितताओं को बिंदुवार इस प्रकार उजागर किया गया है –
1. पाठ्यक्रम में भ्रम :
राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम दो बार जारी हुआ, जिसमें भुइयां सॉफ्टवेयर शामिल नहीं था। इसके बावजूद प्रश्न पत्र में इससे संबंधित 7 प्रश्न पूछे गए, जो नियम विरुद्ध है।
2. ओएमआर शीट की गोपनीयता भंग :
प्रवेश पत्र में स्पष्ट निर्देश थे कि परीक्षार्थी ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान के अलावा कुछ न लिखें। इसके बावजूद ओएमआर शीट में मोबाइल नंबर भरने के लिए कॉलम बनाया गया, जो परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल खड़ा करता है।
3. चयन सूची में संदिग्ध बदलाव :
रोल नंबर 240921 – हर्षवर्धन मोटघरे को प्रारंभ में चयनित किया गया था, लेकिन बाद में उसका नाम सूची से हटाकर रोल नंबर 241921 – पवन कुमार नेताम का नाम जोड़ा गया। पत्र के अनुसार यह बदलाव मैन्युअल हस्तक्षेप से किया गया और गंभीर जांच का विषय है।
4. ओएमआर त्रुटियाँ और विवाद :
पवन नेताम को OMR में गलत गोला भरने के बावजूद चयन दिया गया, जबकि कई अन्य अभ्यर्थियों का दावा है कि उनसे भी मामूली त्रुटि हुई थी, लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिला। इससे चयन प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न लगा है।
5. रोल नंबर आवंटन में पक्षपात :
पत्र में आरोप है कि कुछ आपसी रिश्तेदारों को साथ बैठाने के उद्देश्य से क्रमवार रोल नंबर दिए गए। उदाहरण के तौर पर रोल नंबर 241797 और 241798 जो आपस में सगे भाई बताए जाते हैं, को सरगुजा जिले में आवंटित किया गया।
उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पत्र में पूरी परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। शासन स्तर पर इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है और आगे कार्रवाई की उम्मीद है।



