CASHLESS SYSTEM | छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों में अब सिर्फ कैशलैस पेमेंट!

रायपुर, 25 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की सभी शराब दुकानों को पूरी तरह कैशलैस सिस्टम से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री लखनलाल देवांगन ने सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान इसके निर्देश दिए।
शराब दुकानों में नहीं होगी चिल्हर की दिक्कत
कैशलैस सुविधा शुरू होने के बाद शराब दुकानों पर पेमेंट को लेकर ग्राहकों को अब चिल्हर या नगद लेन-देन की समस्या नहीं झेलनी होगी। मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शराब दुकानों को आधुनिक और पारदर्शी बनाया जा रहा है।
सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी
बैठक में मंत्री ने सभी मदिरा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और मुख्यालय से 24 घंटे सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि होटल, ढाबों और फार्म हाउस में शराब की अवैध बिक्री और सेवन पर सख्त कार्रवाई होगी।
अवैध कारोबार पर सख्ती
आबकारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में अवैध मदिरा और नशीले पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, अंतर्राज्यीय सीमाओं पर जांच चौकियों की सतर्कता और विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
विभागीय समीक्षा और राजस्व लक्ष्य
बैठक में आबकारी सचिव आर. शंगीता ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। वहीं मंत्री देवांगन ने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जिम्मेदारियां स्पष्ट कीं।



