DELHI BLAST | दिल्ली ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ कनेक्शन ? जानिए असली मामला …

रायपुर। दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके में अब छत्तीसगढ़ कनेक्शन सामने आया है। इस हादसे में कई वाहन जलकर खाक हो गए और 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पुलिस को घटना स्थल से छत्तीसगढ़ की एक मारुति कार जली हुई हालत में मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार के नंबर के आधार पर पता चला है कि यह वाहन रायपुर स्थित स्काई ऑटोमोबाइल से खरीदी गई थी और इसके मालिक बालोद जिले के सिरी गांव निवासी प्रशांत बघेल हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि कार को प्रशांत बघेल का छोटा भाई दिल्ली में सेल्फ ड्राइव सर्विस के तहत चलाता था।
ब्लास्ट में यह मारुति कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमाके के समय कार में कोई मौजूद था या नहीं। बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। अब जांच एजेंसियां छत्तीसगढ़ से मिले वाहन के इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात कर रही हैं।



