Karregutta Naxal Operation: कर्रेगुट्टा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 19 माओवादी ढेर, कई बड़े नाम शामिल
Karregutta Naxal Operation: नारायणपुर जिले के कर्रेगुट्टा के पहाड़ों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। एक बड़े ऑपरेशन में 19 माओवादियों के शव बरामद किए..
08, May, 2025 | Karregutta Naxal Operation: नारायणपुर जिले के कर्रेगुट्टा के पहाड़ों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। एक बड़े ऑपरेशन में 19 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े नाम बताए जा रहे हैं।
अब तक, सुरक्षाबलों ने जिन 19 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, उनमें दक्षिण ज़ोनल कमेटी के सदस्य और गालिकोंडा एरिया कमेटी के प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन और डिवीजनल कमेटी के सदस्य व कालिमेला एरिया कमेटी के प्रभारी वागा पोडियामी रमेश की पहचान कर ली गई है। अन्य शवों की पहचान अभी जारी है।
गौरतलब है कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ियां छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आखिरी मजबूत गढ़ मानी जाती हैं, जहां सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। इस ऑपरेशन की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली से स्थिति पर नजर रख रहे थे।
इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने नक्सलियों को उनके गढ़ में करारा जवाब दिया है।



