रायपुर। पूरी संभावना है छत्तीसगढ़ की नई सरकार के मुख्यमंत्री की शपथ 15 दिसंबर तक हो जाएगी। 16 दिसंबर से खलमास लग रहा है। ऐसी धारणा है खलमास में कोई भी शुभ काम या नया काम शुरु नहीं होता। कांग्रेस में सलाहकार की श्रेणी में आने वाले नेता अपने सीनियरों को खलमास वाली बात से अवगत करा चुके हैं। चुनावी नतीजे आने के ठीक आज दूसरे दिन पार्टी के भीतर अंदरुनी तौर पर खलमास वाली चर्चा बराबर चल रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होना चाहिए, यह रायशुमारी करने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम दिल्ली से रायपुर पहुंच रहे हैं। राजधानी रायपुर की एक सुपर होटल में खड़गे विधायकों के मन की थाह लेंगे। माना यही जा रहा है कि कल 13 या फिर 14 तारीख को कौन बनेगा मुख्यमंत्री स्पष्ट हो जाएगा।
Related Articles

नवा रायपुर में ‘ई-ऑटो सेवा’ की शुरुआत, हरित परिवहन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
4 hours ago

CG Weather News: मौसम का मिजाज फिर बदला, छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन गरज-चमक के आसार
4 hours ago