छत्तीसगढ़

राजस्व प्रकरणों का दो माह में निपटारा नहीं होने पर होगी सख्ती

रायपुर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि राजस्व प्रकरणों के निपटारे के लिए संभागीय बैठकों में अधिकारियों को 2 महीने में प्रकरण निपटारा करने का समय दिया गया है, उसके बाद सख्ती बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि मैदानी अमले को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आपके क्षेत्र के हल्के की समस्या के आवेदन हमारे पास आ रहे हैं तो इसका सीधा अर्थ है, आप अपने काम को सही ढंग से नहीं कर रहे। सभी अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करना होगा। इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी।
राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में गुरुवार को आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण किया। मंत्री जयसिंह अग्रवाल अब तक तीसरी बार कार्यकर्ताओं से मिलने राजीव भवन पहुंचे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उपस्थित पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने बताया कि यह सकारात्मक परिणाम है कि लोगों के आवेदनों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। पहले की अपेक्षा दूसरी बार लगभग 25 फीसदी कम आवेदन आए थे। तीसरी बार में इनकी संख्या में और कमी आई है।
उन्होंने बताया कि भुईंया की गड़बड़ी को सुधार लिया गया है। 6 जुलाई को बस्तर संभाग की बैठक होगी। उद्योगों की शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है। विधानसभा में भी मामले आए थे, उनका निराकरण कर दिया गया है। शहर का रकबा बढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि सभी भविष्य का प्लान करते हैं, रकबा बढ़ना कोई बुराई नहीं है। वनभूमि का रकबा सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या तेजी से हल हो रही है, इसलिए भीड़ कम हो रही है। मैं जनदर्शन के लिए नहीं, लोगों की समस्या का समाधान के लिए राजीव भवन में बैठता हूं। अपने आवास में भी लोगों की शिकायत सुनता हूं। बीजेपी का काम बोलना है। अगर जनता का काम किए होते तो 15 सीटों पर नहीं पहुंचते। आने वाले समय में देखेंगे कि संभाग में सुनवाई के बाद लोगों को राहत मिलेगी।
तहसीलदार, आरआई और पटवारियों की मिली शिकायत
मंत्री ने कहा कि बटांकन और सीमांकन की शिकायतें अधिक आई हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। रायपुर में डायवर्सन के ज्यादा मामले आए हैं। उसके लिए नियम बना दिए गए हैं और अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है। कुछ तहसीलदार, आरआई और पटवारियों की शिकायत मिली है, उनके तबादले करने के लिए भी आवेदन आए हैं।

Related Articles

Back to top button