chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG VIRAL VIDEO | 100 फीट ऊंचाई पर झूले से लटकी महिला, फिर हुआ …

भाटापारा, 10 अगस्त 2025। भाटापारा शहर के जय स्तंभ चौक के पास लगे मीना बाजार में शनिवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आकाश झूला झूलते समय करीब 100 फीट की ऊंचाई पर एक महिला झूले में फंसकर लटक गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही झूले को तत्काल रोका गया और बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने साहस का परिचय देते हुए झूले पर चढ़कर महिला को सुरक्षित नीचे उतारा। महिला के सकुशल रेस्क्यू के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि कुछ पल के लिए लोग दहशत में आ गए थे। समय रहते की गई त्वरित कार्रवाई और बहादुरी भरे प्रयास से महिला की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
Bhata Para Mela Swing Accident Rescue News



