BREAKING | बीएमओ और एएसआई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, CG भ्रष्टाचार पर शिकंजा

रायपुर, 17 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बिलासपुर और कोरिया में दो बड़े भ्रष्टाचार मामलों में कार्रवाई की है। इसमें सक्ती के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) राजेंद्र कुमार पटेल को 15,000 और कोरिया के एएसआई पी. टोप्पो को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
सक्ती में बीएमओ गिरफ्तार
प्रार्थी उमेश कुमार चंद्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, एंटी करप्शन ब्यूरो ने डभरा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेंद्र कुमार पटेल को रिश्वत लेते ट्रेप के दौरान पकड़ा। आरोप है कि बीएमओ ने यात्रा भत्ते की बिल राशि भुगतान के एवज में कुल 32,500 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 16,500 रुपये एडवांस ले लिए गए थे। आरोपी ने प्रार्थी से दूसरी किश्त के रूप में 15,000 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ाया गया। उनके खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
कोरिया में एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
कोरिया जिले में प्रार्थी मो. शाह खान की शिकायत पर एएसआई पी. टोप्पो और उसके सहायक राजू कुमार देवांगन को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शिकायत के अनुसार, पीड़िता की बेटी आशिया नाज का एक्सीडेंट हुआ था और आरोपी ने अंतिम रिपोर्ट तैयार करने और इलाज का खर्च दिलवाने के नाम पर 10,000 रुपये की मांग की। आरोपी ने बाद में 15,000 रुपये की मांग की, जिसमें से 3,000 रुपये एडवांस लिए। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई जारी है।
यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की भ्रष्टाचार पर कड़ी निगरानी और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन के प्रति संकल्प को दर्शाती है।



