छत्तीसगढ़

PM Modi Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने दंतेवाड़ा का किया जिक्र, ‘माओवाद प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा का लहरा रहा परचम’

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में छत्तीसगढ़...

25, May, 2025 | रायपुर। PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का विशेष रूप से जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास का बदलाव आज हमें गर्व से भर रहा है, और दंतेवाड़ा जिले के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम इस बदलाव की जीती-जागती मिसाल हैं।

‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और विकास की बुनियादी जरूरतों के विस्तार के बारे में बात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक और दंतेवाड़ा जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि माओवादी हिंसा का शिकार रहे ये क्षेत्र आज तेजी से मुख्यधारा में लौट रहे हैं, और इसके पीछे यहां के स्थानीय लोगों का ही संकल्प और जुनून है।

दंतेवाड़ा के परीक्षा परिणाम: बदलाव की मिसाल

पीएम मोदी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले ने 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत परिणाम के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 12वीं में यह जिला छठे स्थान पर रहा। उन्होंने जोर देकर कहा, “यह वही दंतेवाड़ा है, जहां कभी माओवादी अपने चरम पर था। आज वहां शिक्षा का परचम लहरा रहा है। ये कहानियां बताती हैं कि साहस, दृढ़ निश्चय और सामूहिक प्रयासों से कितना कुछ हासिल किया जा सकता है। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार विकास की नई इबारत लिख रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं, जिन्होंने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है।

नक्सल क्षेत्र में साइंस लैब और गढ़चिरौली का जिक्र

‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में बने साइंस लैब का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन इलाकों के बच्चे न केवल खेलों में कमाल कर रहे हैं, बल्कि विज्ञान के प्रति भी उनका जुनून प्रेरणादायक है।

पीएम ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव का भी उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि कैसे जब काटेझरी गांव में पहली बार एक बस पहुंची, तो इस ऐतिहासिक पल का इंतजार गांववासियों को वर्षों से था। बस के आगमन पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पक्की सड़क होने के बावजूद, माओवादी हिंसा के कारण पहले कभी बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी। अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और बुनियादी सुविधाएं इन क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं। गांववासियों का कहना है कि नए परिवर्तनों से उनका जीवन आसान हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह बदलाव न केवल काटेझरी, बल्कि आसपास के पूरे क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button